Moon Swims In The Belt Of Venus Over The Earth Shadow
क्या कभी आपने पृथ्वी की परछाई को देखि है या फिर चन्द्र को तैरता देखा है ?
आत्मीय मित्रो ,
कुदरत हर पल ऐसा चमत्कार करती रहती है की अगर उसे निहारा जाए तो हम बिना कुछ किये आसानी से तनाव रहित ,खुसखुसहाल जिनगी जीते हुए विश्व के रचयिता से सीधा संपर्क कर सकते है।
बेल्ट ऑव विनस और अर्थ शैडो ऐसे ही प्रकर्ती के अद्भुत चमत्कार है।
( १ ) अर्थ शैडो : क्या कभी आपने पृथ्वी की परछाई देखि है। सूर्योदय के पूर्व या सूर्यास्त के बाद उसकी विरुद्ध दिशा में नील रंग का पट्टा जब सब कुछ साफ हो तब दिखाई देता है जो सूर्य के प्रकाश से पृथ्वी की परछाई से विनिर्मित होता है। यह स्वच्छ वातावरण ,योग्य समय ,दर्शक की स्थिति इत्यादि पर निर्भर करता है।
( २ ) बेल्ट ऑफ़ वेनस : यह विनस यानि की शुक्र गृह से सम्बदित नहीं है। मगर जब सूर्य की उदय या अस्त के समय उसकी विरुद्ध दिशा में वातावरण स्वच्छ हो तब सूर्य किरणों के परावर्तन से प्रकाशित पृथ्वी का ऊपरी वातावरण है जो सूर्योदय या सूर्यास्त की एकदम विरुद्ध दिशा में ही दिखाई पड़ता है और उसके ठीक निचे पृथ्वी की परछाई होती है।
यह दोनों चीज संध्या भिन्न है ,संध्या पुरे वातावरण में दिखाई देती है जबकि ये दोनों कुछ ही भाग में होते है।
मैंने ६ तारीख को पूर्णिमा के चन्द्र को बेल्ट ऑफ़ वीनस में तैरता हुआ पकड़ लिया है। ठीक सूर्योदय के समय पश्चिम दिशा में पूर्णिमा का विदाय लेता हुआ चन्द्र बेल्ट ऑफ़ विनास में तैर रहा था और ठीक निचे ही नील रंग में पृथ्वी की परछाई दिख रही थि।
कुदरत के इस करिश्मे की साफ़ तस्वीरें आप इसके साथ देख सकते है। तस्वीरों के इस्तेमाल के समय गुरुदेव वेधशाला के साथ मेरा नाम लिखना अनिवार्य है।
प्रणाम
दिव्यदर्शन डी पुरोहित
गुरुदेव वेधशाला ,वड़ोदरा
Dear Friends,
Nature shows its amazing miracle every day and every moment which helps to be relive from stress,to be happy and to connect with eternal Universe.
Earth Shadow & Belt of Venus are two of them. I have capture the amazing moments in my Sony Handy cam at the Sunrise on 6/01/2014. You will be have divine experience and feelings when you see Moon swimming in Belt of Venus over the Earth Shadow. I am sure you will directly connect with almighty, nature, Universe.
http://en.wikipedia.org/wiki/Earth%27s_shadow
Gallery of pictures