Gurudev Observatory

Very Strange V Shaped Cloud Over Gurudev Observatory

आत्मीय मित्रो ,

वड़ोदरा के आस्मां में १ जनवरी की  साम को एक राक्षसी काय विराट वि शेप का क्लॉउड दिखा। यह करीबन १० किलोमीटर से  ज्यादा लंबा था उसका एक सिरा उत्तर से दक्षिण की और जा रहा था और दूसरा उत्तर से पूर्व की और। मैंने पुरे विश्व की विशेसज्ञो को इसकी डिटेल और चित्र भेजे मगर कोई नतीजा प्राप्त नहीं हुआ।

इसकी चार  संभवनाये तलाशी गयी  …।
(१) कॉन ट्रेल : यानि की जेट विमान का धुँआ। मगर यह वो भी नहीं था क्योंकि धुँआ पतला और छोटा होता है और ज्यादा समय आसमान में नहीं टिक सकता जब की यह ५० किलोमीटर लंबा और ३०० से ५०० मीटर चौड़ा था।
(२) जेट स्ट्रीम : वड़ोदरा में प्राकृतिक जेट स्ट्रीम की सम्भवना नहीं है इसीलिए यह जेट स्ट्रीम भी नहीं था।
(३) UFO : अक्षर UFO के जाने के समय विश्व में कई जगह ऐसा दिखाई देता है मगर मेरे रेडिओ टेलेस्कप पर उस समय कोई असाधारण चिन्ह नहीं दिखे।
(४) बादल : इस प्रकार के बादल कभी भी नहीं दिखे गए।

तो यह है क्या और क्यों ऐसा दिखाई दिया ये अभी  तक रहस्य  है। क्या कोई UFO वड़ोदरा के आसमान से गुजरा या फिर प्रकृति का कोई अनजान चमत्कार हुआ। यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।

इसे चित्र और दो  विडिओ इसके साथ है ,यह कॉपी राइट है उसके इस्तेमाल के समय गुरुदेव वेधशाला और मेरे नाम का प्रयोग अनिवार्य है ।
प्रणाम ,
दिव्यदर्शन डी पुरोहित
गुरुदेव वेधशाला ,वड़ोदरा

 

Dear Friends,

Yesterday evening we observed a very strange (and which is ever first seen for me) gigantic V shaped cloud from the Gurudev observatory. There were no other cloud in the sky at that time. Cloud was starting from the North Horizon and one line was stretched more then 10 kilometres towards south while another line was going towards east. It was incredible, amazing show which I never seen in my life.

Gallery of pictures

Videos